16 अप्रैल को होने वाली थी बेटी की शादी, सास को हुआ होने वाले दामाद से प्यार...! घर से जेवर-कैश लेकर भागी

16 अप्रैल को होने वाली थी बेटी की शादी, सास को हुआ होने वाले दामाद से प्यार...! घर से जेवर-कैश लेकर भागी

यूपी: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में एक अनोखी घटना सामने आई है. जिसे सुनकर हर कोई हैरान है. अक्सर आपने शादी होने वाली दुल्हन को तो प्रेमी संग भागते हुए खबरों में पढा होगा. लेकिन यहां पर एकदम उल्टा हुआ. यहां पर दुल्हन की मां ही घर से जेवर क्रैश लेकर फरार हो गई. जी हां दुल्हन की मां को अपने होने वाले दामाद संग प्यार हो गया और होने वाले दामाद संग भाग गई. उसकी बेटी की शादी 16 अप्रैल को होने वाली थी. उससे पहले कलयुगी मां ने ऐसी घिनौनी करतूत की. जिससे सुनकर हर कोई हैरान है. यह मामला उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले का है, जहां पर रिश्तों को शर्मसार करते हुए एक महिला अपने होने वाले दामाद के साथ भाग गई. महिला ने यह कदम तब उठाया जब 16 अप्रैल को उसकी बेटी की शादी होनी थी.

जिस लड़के के साथ उसकी बेटी की शादी होनी थी, महिला उसी को अपना दिल दे बैठी और घर से जेवर-कैश आदि लेकर उसके साथ भाग निकली. इस घटना के बाद से परिवार में हड़कंप मचा हुआ है. जिस बेटी की शादी होनी थी उसकी तबीयत खराब हो गई. उसे अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाना पड़ा. उसको ड्रीप लग रही है. उधर, महिला का पति जितेंद्र पुलिस थाने के चक्कर काट रहा है. 

घर से भागी महिला की हरकत से उसके परिजन और शादी होने वाली बेटी हैरान और परेशान है. बेटी को यकीन नहीं हो रहा है कि कैसे उसकी मां ही उसकी खुशियों की दुश्मन बन गई. बेटी जहां अपनी शादी के सपने देख रही थी, वहीं अब उसकी मां की हरकत ने उसके सारे अरमान चकनाचूर कर दिए हैं. बेटी अब अपनी मां की हरकत पर बहुत गुस्सा है. उसका कहना है कि मां जो पैसा-सोना-चांदी घर से लेकर गई है, वे वापस आ जाए. मां अब जीए चाहे मरे, उससे कोई मतलब नहीं है. बेटी का कहना है कि मां घर से एक एक पाई ले कर चली गई है. घर में 10 रुपए भी नहीं छोड़े. पूरा घर खाली कर दिया है. करीब 5 लाख का जेवर और 3.50 लाख रुपए कैश लेकर चंपत हुई.  

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सास ने हाल ही में अपने होने वाले दामाद को स्मार्टफोन दिलवाया था. दोनों अक्सर फोन पर बात करते रहते थे. इस बीच उनमें प्यार पनपा, आखिर में वह एकसाथ घर से भाग गए. मामले में महिला के पति जितेंद्र का कहना है कि जब वे बेटी की शादी के लिए अपने घर आया तब पता चला कि पत्नी अपने होने वाले दामाद से 20-20 घंटे बात करती है. पहले नॉर्मल लगा लेकिन अब शक हकीकत में बदल गया. जितेंद्र ने कहा कि अब वे सिर्फ ये चाहते हैं कि पुलिस उनकी पत्नी को खोजे और परिवार के सामने लेकर आए, कैश-जेवर भी वापस दिलाए. जितेंद्र और उनकी बेटी ने साफ कर दिया है कि उन्हें सिर्फ उनके घर में रखा सोना-चांदी और रकम वापस चाहिए. बेटी शिवानी ने तो ये तक कहा है कि अब उसे उसकी मां से कोई मतलब नहीं है. वह जीए या मरे, उसे कोई फर्क नहीं पड़ता.