कांग्रेस के अधिवेशन में बोले टीकाराम जूली, कहा- भाजपा और कांग्रेस की विचारधारा में दिन रात का फर्क

कांग्रेस के अधिवेशन में बोले टीकाराम जूली, कहा- भाजपा और कांग्रेस की विचारधारा में दिन रात का फर्क

जयपुर: कांग्रेस के अधिवेशन में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि 3 दिन पहले मैं श्रीराम मंदिर में दर्शन करने गया था. उसके बाद भाजपा और संघ के नेता उस मंदिर में गंगाजल छिड़कते हैं.

लेकिन हमारी औकात वह है जो अंबेडकर ने हमें संविधान में दी है. भाजपा और कांग्रेस की विचारधारा में दिन रात का फर्क है. कांग्रेस ने 75 साल बाद राजस्थान में किसी दलित को नेता प्रतिपक्ष बनाया है.

कांग्रेस पार्टी दलितों को पूरा सम्मान देती है. हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे भी दलित है. दूसरी तरफ बीजेपी है जो हमें हमारी औकात बताती है. कहती है आपके मंदिर जाने पर वह अपवित्र हो गया है.

क्या दलित हिंदू नहीं है: मल्लिकार्जुन खड़गे 
वहीं कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हमारा LOP है, वो रामनवमी पर मंदिर में गया, भगवान के दर्शन किए. जब वो वापस आया उसके बाद मंदिर में गंगाजल छिड़का गया ये शर्म की बात है. अगर एक LOP के साथ ये हुआ तो देहात में रहने वाले दलित के साथ क्या होता होगा? क्या दलित हिंदू नहीं है क्या? अलवर में नेता प्रतिपक्ष जूली के मंदिर दर्शन के बाद बीजेपी नेता आहूजा ने मंदिर में गंगाजल छिड़का था. आहूजा के इस कृत्य पर राजस्थान में लगातार प्रदर्शन हो रहे हैं.