देश की सारी संवैधानिक संस्थाओं को खोखला करने का हो रहा काम, कांग्रेस के अधिवेशन में सचिन पायलट का बड़ा बयान

देश की सारी संवैधानिक संस्थाओं को खोखला करने का हो रहा काम, कांग्रेस के अधिवेशन में सचिन पायलट का बड़ा बयान

अहमदाबादः गुजरात के अहमदाबाद में कांग्रेस का अधिवेशन हो रहा है. अधिवेशन में सचिन पायलट ने संबोधित करते हुए कहा कि देश के आज हालात कैसे हैं? यह सभी को पता है. इसलिए आज न्याय पथ की जरूरत पड़ी. पिछले 10 सालों से देश में महंगाई, बेरोजगारी, आर्थिक असमानता ध्रुवीकरण की सारी हदें पार हो चुकी है. कांग्रेस इस नफरत और निराशा भरे माहौल को बदल कर रहेगी. कांग्रेस की रगों में राष्ट्रवाद और कुर्बानी का खून भरा हुआ है. 

बीजेपी का राष्ट्रवाद देश को तोड़ने काः
कांग्रेस नेताओं ने देश की अखंडता और एकता के लिए अपनी कुर्बानी दी. कांग्रेस का राष्ट्रवाद देश को जोड़ने का है तो बीजेपी का राष्ट्रवाद देश को तोड़ने का. जो कांग्रेस मुक्त की भारत की बात करते हैं. राजीव गांधी जब पीएम बने थे तब कांग्रेस के 400 से ज्यादा सांसद थे. राजीव गांधी ने कभी विपक्ष या बीजेपी मुक्त भारत जैसी बात नहीं कही. अब घमंड की पराकाष्ठा हो गई है. कांग्रेस की जड़े गुजरात सहित पूरे देश में बेहद मजबूत है. पिछले लोकसभा चुनाव में जनता ने बीजेपी को बैसाखियों पर लाकर खड़ा कर दिया. भीमराव अंबेडकर ने कहा था कांग्रेस के बिना संविधान बनना असंभव था. अभी देश की सारी संवैधानिक संस्थाओं को खोखला करने का काम हो रहा है. 

कांग्रेस बांटने वाली राजनीति का पुरजोर विरोध करेगीः
जम्मू कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा अब तक नहीं दिया गया. मणिपुर में गृह युद्ध जैसे हालात है पर प्रधानमंत्री को वहां जाने का समय नहीं है. सरकारी संस्थाओं का मिसयूज अपने राजनीतिक प्रतिद्वंदियों के खिलाफ किया जा रहा है. इंडिया गठबंधन और सम्मान विचारधारा वाले दलों के साथ सदन से लेकर सड़क तक लोगों की लड़ाई लड़ेंगे. राहुल गांधी ने सामाजिक न्याय की लड़ाई का रास्ता दिखाया. कांग्रेस बांटने वाली राजनीति का पुरजोर विरोध करेगी.