अयोध्या : राम नवमी के अवसर पर अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर में राम लला के माथे पर सूर्य तिलक लगाया गया. राम नवमी के दिन दोपहर ठीक 12 बजे सूर्य की किरणें राम लला की मूर्ति के माथे पर पड़ती हैं, जिससे एक दिव्य तिलक बनता है.
इस अलौकिक क्षण में भगवान के प्राकट्य की आरती हुई. राम मंदिर में महाआरती के साथ-साथ सूर्य किरणों से भगवान का अभिषेक किया गया. आज रामनवमी के मौके पर विशेष पूजा अर्चना भी की गई.
बता दें कि रामलाल के सूर्य तिलक के लिए मंदिर के ऊपरी तल पर रिफ्लेक्टर और लेंस स्थापित किए गए. ताकि सूर्य की रश्मियां रामलला के ललाट पर पहुंच सकें. और फिर किरणों का टीका 75 MM के आकार में दैदीप्तिमान किया गया.
सूर्य तिलक के साथ-साथ रामलला का अभिषेक, श्रृंगार और अन्य धार्मिक कार्यक्रमों का लाइव प्रसारण किया गया. ताकि देश-दुनिया के भक्त इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बन सकें. ऐसे में सुरक्ष के लिहाज से चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा तैनात की गई है.