BJP का तिरंगा अभियान, 24 जिलों में यात्राओं का हो चुका आयोजन, देखिए खास रिपोर्ट

जयपुरः बीजेपी का तिरंगा अभियान जारी है. राजस्थान में 26 मई से आगे बढ़कर 31 मई तक अभियान चलेगा. राजस्थान की प्रत्येक ग्राम पंचायत तक तिरंगा रैली निकालने का लक्ष्य रखा गया. ऑपरेशन सिंदूर के मद्देनजर सेना का हौंसला बढ़ाने के लिए रैलियां निकाली जा रही. निकाय और पंचायती राज चुनावों के बीच तिरंगा यात्रा बेहद अहम है. अब तक 24 जिलों में तिरंगा यात्रा के आयोजन हो चुके.

जयपुर के बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में इन दिनों रैलियों और यात्राओं की तैयारियां है. तिरंगा यात्रा को लेकर बीजेपी का राष्ट्रीय नेतृत्व बेहद गंभीर और रोजाना प्रदाय मुख्यालय से फीडबैक लिया जा रहा. राजस्थान अब तक करीब 3लाख लोग तिरंगा यात्राओं में भाग ले चुके है. 24 जिलों के विभिन्न शहरों में तिरंगा यात्राओं के आयोजन हो चुके. 

जयपुर में सीएम भजन लाल शर्मा और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ की अगुवाई में तिरंगा यात्रा निकल चुकी है. बढ़ चढ़ कर लोगों ने भाग लिया था. मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के निर्वाचन क्षेत्र सांगानेर में भी तिरंगा यात्रा के आयोजन हो चुके. सीएम भजन लाल शर्मा और मदन राठौड़ अलग अलग जिलों में जाकर तिरंगा रेलियों को सफल बना रहे इतना ही नहीं मंत्रिपरिषद के सदस्य,विधायक,बीजेपी के पदाधिकारी और प्रमुख नेताओं को अलग अलग जिलों का समन्वयक बनाकर जिम्मेदारी सौंपी जा चुकी है. डे टू डे हो रही तिरंगा रैली का संख्याबल भी जांचा जा रहा. निकाय और पंचायती राज चुनावों के शंखनाद के बीच तिरंगा रेलियों के आयोजन राजनीतिक तौर पर बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच जोश भरने का काम कर रहे.