जयपुरः टीकाराम जूली और गोविंद डोटासरा ने प्रेस कॉन्फ्रेस की. उन्होंने कहा कि सरकार लगातार संविधान की धज्जियां उड़ा रही. भाजपा विधायक को तीन मामलों में सजा हो चुकी. सुप्रीम कोर्ट से भी राहत नहीं मिली. फिर भी 19 दिन बाद कंवरलाल की सदस्यता खत्म क्यों नहीं कर रहे ?
विधानसभा अध्यक्ष फाइल पर कुंडली मार कर बैठे है. अब राज्यपाल से सजा माफ कराने की प्लानिंग चल रही. राहुल गांधी की 24 घंटे में सदस्यता खत्म कर दी. लेकिन भाजपा विधायक पर 19 दिन बाद भी कार्रवाई नहीं.
फिर भी उनकी सुरक्षा पुलिस कर रहीः
PCC चीफ गोविंद डोटासरा ने कहा कि दिल्ली में विधायक को बचाने की प्लानिंग हुई. कानून मंत्री के यहां विधायक की सजा माफ कराने की प्लानिंग हुई. कंवरलाल को सजा मिली, फिर भी उनकी सुरक्षा पुलिस कर रही.