लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने साफ शब्दों में कहा कि भारत हमेशा विजयी था, है और रहेगा. मुख्यमंत्री योगी ने सेना की तीव्र जवाबी कार्रवाई की सराहना की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दृढ़ नेतृत्व क्षमता की प्रशंसा की.
सीएम योगी ने कहा कि सेना ने जिस प्रकार दुश्मन को करारा जवाब दिया, वह पूरे देश के लिए गर्व की बात है. सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की स्थिर और सशक्त सोच के कारण, आज दुनिया में भारत को नए नजरिए से देखा जा रहा है.
उन्होंने पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए कहा कि आज उनकी हालत पूरी दुनिया के सामने शर्मनाक हो चुकी है. आतंकियों के जनाजों में शामिल होकर पाकिस्तान अपने नापाक इरादों को और उजागर कर रहा है. योगी ने घटनाओं को स्पष्ट करते हुए कहा कि भारतीय सेना के साहस ने दुश्मन को उसकी सीमा पर रोक दिया. उनका कहना था, 'हमारी सेना का मनोबल ऊंचा है और हर भारतीय को उन पर गर्व है.