कानपुर में 5 मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, हादसे में पांच लोगों की गई जान

कानपुर में 5 मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, हादसे में पांच लोगों की गई जान

नई दिल्ली : कानपुर में 5 मंजिला इमारत में भीषण आग लगी है. चमनगंज थाना क्षेत्र के गांधी नगर में स्थित पांच मंजिला इमारत में आग लगी है. भीषण आग हादसे में पांच लोगों की जान चली गई है.

दमकल की कई गाड़ियां जुटी आग बुझाने की कोशिश में लगी हुई हैं. हालांकि आग किस वजह से लगी, इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है. लेकिन प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आ रही है. आग की सूचना पर पूरा प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा है.

 

पांच मंजिला इमारत में अवैध रूप से जूते का कारखाना चलता था. सीएम योगी आदित्यनाथ ने कानपुर में आग लगने की घटना का संज्ञान लिया है. सीएम ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं.