VIDEO: राजस्थान कांग्रेस का ''मिशन 60'', 30 जून तक संगठन के सभी खाली पद भरने का दावा, देखिए ये खास रिपोर्ट

जयपुर: राजस्थान कांग्रेस अगले 60 दिन में संगठन में खाली पड़े सभी पदों को भर देगी. हाईकमान के जयपुर दौरे के बाद प्रदेश नेतृत्व ने डेडलाइन तय की है. इन दो माह में मंडल कार्यकारिणी, बूथ एजेंट, विभाग, प्रकोष्ठ गठन और नए जिलों में जिला अध्यक्षों की नियुक्ति जैसे टास्क को पूरा कर लिया जाएगा. 

कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे और संगठन महासचिव वेणुगोपाल ने जयपुर आकर बैक टू बैक कांग्रेस संगठन से जुड़ी तीन अहम बैठक ली. बैठक के बाद दोनों नेताओं ने स्टेट लीडरशिप को संगठन में खाली पड़े पदों को भरने के डायरेक्शन दिए. इस पर पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा ने भरोसा दिलाया कि अगले 60 दिनों में आपके आदेशों की पालना हो जाएगी. लिहाजा हाईकमान के निर्देशों के बाद पीसीसी चीफ इस कमिटमेंट की कवायद में जुट गए हैं.

राजस्थान कांग्रेस का ''मिशन 60''
30 जून तक संगठन के सभी खाली पद भर दिए जाएंगे
कांग्रेस हाईकमान ने दी दो माह की डेडलाइन
मंडल कार्यकारिणी,,विभाग और प्रकोष्ठों का होगा गठन
नए जिलों में होगी जिला अध्यक्षों की घोषणा
करीब आधा दर्जन से ज्यादा निष्क्रिय जिला अध्यक्षों की होगी छुट्टी
बूथ एजेंट्स की नियुक्तियों को दिया जाएगा अंजाम
प्रदेश महिला कांग्रेस कार्यकारिणी होगी घोषित
महिला कांग्रेस में जिला अध्यक्षों की होगी नियुक्ति

वहीं वेणुगोपाल ने पीसीसी को यह भी निर्देश दिए है कि नियुक्तियों का सारा काम पारदर्शिता के साथ धरातल पर होना चाहिए. यही नहीं हो की सिर्फ कागजों में ही खाली पद भरने की प्रक्रिया को अंजाम दिया जाए. इस पर गोविंद डोटासरा ने कहा कि आप किसी भी पदाधिकारी को फोन करके वास्तविकता का पता लगा सकते है. दरअसल राजस्थान में कांग्रेस संगठन ने इस दिशा में अच्छा काम किया है. सभी 400 ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति हो चुकी है और 2200 मंडल अध्यक्ष भी लगाए जा चुके हैं. इसके अलावा पदाधिकारियों की एक क्लिक पर डिटेल अवेलेबल का मैकेनिज्म भी तैयार कर लिया गया है.

 

कांग्रेस हाईकमान साल 2025 को सगंठन सशक्तिकरण के रुप में मना रहा है. इस कवायद के तहत खुद राहुल गांधी,खड़गे औऱ वेणुगोपाल हर स्टेट में जाकर फीडबैक औऱ तथ्य जुटा रहे हैं. मतलब पार्टी के अतीत के सुनहरे दिन वापस लाने के लिए हाईकमान संगठन मजबूती के काम को इस बार गंभीरता से ले रहा है. अब देखना है कि संगठन मजबूती के दम पर किस तरह कांग्रेस सत्ता वापसी के ख्वाब को पूरा करती है.