राज्यमंत्री केके विश्नोई बोले- बेनीवाल राज्य की राजनीति में सबसे अविश्वनीय नेता, सेटिंग सेटिंग का खेल लंबा नहीं चलेगा

राज्यमंत्री केके विश्नोई बोले- बेनीवाल राज्य की राजनीति में सबसे अविश्वनीय नेता, सेटिंग सेटिंग का खेल लंबा नहीं चलेगा

जयपुर: प्रदेश भाजपा कार्यालय में मंत्री केके विश्नोई ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा कि प्रदेश के युवाओं से मेरा आग्रह है कि बेनीवाल जैसे नेताओं से युवाओं को सावधान रहना चाहिए. इस बार गलत जगह साहस जुटा रहे है. SI भर्ती पेपर लीक पूर्ववर्ती सरकार में हुआ. फिर भी पूर्ववर्ती सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चुनाव लड़ लिया. 

युवाओं को भ्रमित करने का काम इन्होंने किया. आज मीडिया ही नहीं विपक्ष भी इन्हें जान गया. बेनीवाल अच्छे से सुन ले. जिस व्हाइट हाउस का जिक्र कर रहे है. वो 27 साल की कड़ी मेहनत से बना है. वो विदेश में मेहनत करके व्हाइट से व्हाइट हाउस बने. बेनीवाल निचले स्तर की टिप्पणियां करते है. महिलाओं के बारे में भी टिप्पणियां करते है. सेटिंग सेटिंग का खेल लंबा नहीं चलेगा. भजनलाल सरकार अपराधियों के खिलाफ मजबूती से कार्य करें. बेनीवाल के आरोपों का समय आने पर माकूल जवाब दिया जाएगा. 

झूठ पाखंड को उजागर कियाः
बीजेपी सरकार बनने से पहले हम जनता के बीच गए. नहीं सहेगा राजस्थान का नारा हमने दिया. पिछले कई दिनों से अनर्गल बयानबाजी हनुमान बेनीवाल कर रहे है. बेनीवाल राज्य की राजनीति में सबसे अविश्वनीय नेता है. पाला बदलते बदलते वो हाशिए पर आ गए. सब उनको जान गए इसलिए युवा भी उनके साथ नहीं है. खींवसर उपचुनाव में पार्टी ने मुझे वहां भेजा. हमने वहां बेनीवाल के झूठ पाखंड को उजागर किया. झूठ का पर्दाफाश हुआ और खींवसर में कमल खिला. उस समय संदेश भिजवाने का काम किया यहां से निकल जाओ. मीडिया के सामने बदनाम करने की भी धमकी दी. 

एक भी पेपर लीक नहीं होने दियाः
बीजेपी प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष अशोक परनामी ने कहा कि भजनलाल सरकार ने जीरो टॉलरेंस नीति पर काम किया. एक भी पेपर लीक नहीं होने दिया, जहां भी डिक्लेयर्ड हो गया. गलत तरीके से नौकरी पाई है, उन्हें हटाने का काम हमने किया है. कुछ नेता अनर्गल बयानबाजी कर रहे है. बीजेपी शुचिता की राजनीति करती है. 

करीब 292 लोगों को जेल में बंद कर चुकेः
राजस्थान की भजनलाल सरकार को 16 माह हो गए. युवाओं को रोजगार देने का काम किया. कांग्रेस सरकार में पेपर लीक होने के कारण बेरोजगार युवाओं को रोजगार नहीं मिला. तब पूरे भारत में राजस्थान की चर्चा पेपर लीक के कारण होती थी. हमारी सरकार बनने के बाद सबसे पहले SIT का गठन किया. उसके बाद पेपर लीक में दोषी थे उन सबको पकड़ कर जेल में डाला. करीब 292 लोगों को जेल में बंद कर चुके है. RPSC के सदस्य रह चुके बाबू लाल कटारा भी जेल में है. सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा मछली छोटी हो या बड़ी जो भी दोषी वो जेल में जायेगा. हमारी सरकार में छोटी बड़ी 223 परीक्षाएं हुई. एक भी पेपर लीक की घटना हमने नहीं सुनी. 

बीजेपी विधायक कैलाश वर्मा ने कहा कि बेनीवाल अपनी भड़ास निकाल रहे है. बेनीवाल युवाओं का बरगलाने का काम कर रहे है. बिना तथ्यों के आरोप लगाने का काम किया. भजनलाल सरकार ने पेपर लीक के आरोपियों को नकाब सामने लाने का काम किया.