नई दिल्ली: कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने संबोधन करते हुए कहा कि पहलगाम हमले पर पूरा विपक्ष सरकार के साथ है, लेकिन कई दिन बीत जाने के बाद भी सरकार की कोई स्पष्ट नीति नहीं है. जाति जनगणना के लिए राहुल गांधी को बधाई दी.
आरक्षण की 50 परसेंट की सीलिंग हटाई जाए. सरकार ने जाति जनगणना के फैसले के लिए जो समय चुना उससे आश्चर्य और हैरानी हुई. कांग्रेस पार्टी जाति जनगणना के मुद्दे पर देश भर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी.
कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे का संबोधन:
-कहा-पहलगाम हमले पर पूरा विपक्ष सरकार के साथ
-लेकिन कई दिन बीत जाने के बाद भी सरकार की कोई स्पष्ट नीति नहीं
-जाति जनगणना के लिए राहुल गांधी को बधाई
-आरक्षण की 50 परसेंट की सीलिंग हटाई जाए
-सरकार ने जाति जनगणना के फैसले के लिए जो समय चुना उससे आश्चर्य और हैरानी हुई
-कांग्रेस पार्टी जाति जनगणना के मुद्दे पर देश भर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी
आपको बता दें कि कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC)की बैठक में कई अहम फैसले हुए. कांग्रेस फैसले को लेकर देशभर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी. साथ ही राष्ट्रीय और स्टेट लेवल पर सम्मेलन और रैलियां होंगे. इंडिया गठबंधन के साथ मिलकर सम्मेलन करवाने की तैयारी है.