भाजपा ने बनाया ट्रिपल इंजन सरकार का रोडमैप, पंचायत और निकाय फतेह करने की रणनीति तैयार, देखिए खास रिपोर्ट

जयपुरः वक्फ संशोधन बिल, वन नेशन- वन इलेक्शन, संविधान जागरण अभियान और निकाय - पंचायत पुनर्गठन अभियान के बहाने भाजपा स्टेट इलेक्शन की नींव को मजबूत करने में जुटी गई है.साथ ही रणनीति है पंचायत और निकाय चुनाव जीतना. पुर्नगठन पर राजनीति हो रही. वही बीजेपी बैठकों के जरिए पंचायतीराज निकाय चुनावों की तैयारी में जुट गई है. 

भाजपा संगठन ने निकाय और पंचायत चुनाव में किस तरह से जीत हासिल की जाए इसकी रणनीति पर काम तेज कर दिया है. पार्टी रणनीति के आधार पर आगे बढ़ रही है जिसमे वक्फ संशोधन बिल, वन नेशन, वन इलेक्शन, संविधान जागरण अभियान और निकाय - पंचायत पुनर्गठन अभियान के बहाने आम जनता के बीच  मजबूत की तैयारी है. बीजेपी इन अलग-अलग अभियानों में अलग-अलग तरह के कार्यक्रम निर्धारित करके काम कर रही है. बीजेपी की कोशिश है कि इन अभियानों के जरिए न केवल केंद्र सरकार की ओर से लिए गए निर्णय के बारे में जनता को जागरूक किया जाए बल्कि केंद्र और राज्य सरकार की अन्य योजनाओं को भी के बारे में भी जनता को जागरूक किया जाए. बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में बैठकों का दौर चला पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, बीजेपी पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी और पूर्व केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने बैठकें ली. 

भाजपा मुख्यालय पर पंचायती राज पुनर्गठन के मामले को लेकर एक अहम बैठक हुई इस बैठक में भाजपा के वरिष्ठ नेता शामिल हुए. बैठक में सरहदी जिले बाड़मेर और जैसलमेर के पार्टी के जनप्रतिनिधियों और नेताओं को बुलाया गया था दोनों जिले के भाजपा जिला स्तरीय समितियां ने भी भाग लिया. बीजेपी का मानना है कि एक समग्र दृष्टि को ध्यान में रखते हुए पंचायत और निकायों का पुनर्गठन होना चाहिए. बहरहाल इस पूरे मामले में राजनीति भी तेज है. कांग्रेस पुनर्गठन को लेकर पक्षपात के आरोप लगा रही है. पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस ने पुनर्गठन में जो खेल खेला था वह किसी से छिपा नहीं है भाजपा नीति के तहत पुनर्गठन करती है, भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ अरुण चतुर्वेदी ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि  कांग्रेस के समय पंचायत और निकायों का पुनर्गठन बिना किसी तर्क के बिना किसी आधार के बिना किसी नियम के किया था, कांग्रेस ने किसी धर्म विशेष के वोट मिल जाए उसको ध्यान में रखकर काम किया था.