हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बोले, इतिहास में पीने के पानी को लेकर कोई विवाद नहीं हुआ, यह निम्न स्तर की राजनीति, चुनाव आ गए

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बोले, इतिहास में पीने के पानी को लेकर कोई विवाद नहीं हुआ, यह निम्न स्तर की राजनीति, चुनाव आ गए

पंचकूला: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) ने कहा कि यह सिंचाई के पानी का नहीं बल्कि पीने के पानी का मामला है. हमारी संस्कृति में, हमने अपने गुरुओं से सीखा है कि हम किसी अजनबी को भी पानी पिलाकर उसका स्वागत करते हैं. 

सीएम नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) ने कहा कि आज तक के इतिहास में पीने के पानी को लेकर कोई विवाद नहीं हुआ है. यह निम्न स्तर की राजनीति है क्योंकि चुनाव आ गए हैं. पंजाब हमारा भाई है, पंजाब हमारा घर है. अगर पंजाब प्यासा रहा, तो हम अपने हिस्से का पानी काटकर पंजाब को देंगे, यह हमारी संस्कृति है. 

सीएम नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini)  ने कहा कि बारिश का पानी बर्बाद होगा, यह पाकिस्तान जाएगा, हम उन लोगों को पानी क्यों दें जिन्होंने हमारे लोगों की जान ली. अरविंद केजरीवाल ने पहले भी हरियाणा पर पानी में जहर मिलाने का आरोप लगाया था.दिल्ली की हार बर्दाश्त नहीं हुई इसलिए अरविंद केजरीवाल सदमे में हैं. मैं भगवंत मान से कहूंगा कि लोगों के हित में काम करें, बाहर आकर काम करें.