जयपुर: सीएम भजन लाल शर्मा और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ अपने विधायकों और सांसदों के साथ गुजरात में पार्टी के प्रशिक्षण शिविर में भाग लेंगे. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और सरदार पटेल की धरती गुजरात को संघ और बीजेपी की प्रयोग शाला कहा जाता. बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी चड्डा उद्घाटन सत्र और गृह मंत्री अमित शाह समापन सत्र को संबोधित करेंगे.
"स्टैच्यू ऑफ यूनिटी" सरदार वल्लभभाई पटेल को समर्पित प्रतिमा हैं ये राष्ट्रीय एकता की प्रतीक के तौर पर स्थापित है साथ ही यह स्थान बीजेपी के लिए राष्ट्रीय एकता और मजबूत नेतृत्व के संदेश को बढ़ावा देने के लिए एक रणनीतिक स्थल भी है. यही कारण है कि बीजेपी राजस्थान ने केवड़िया में प्रशिक्षण शिविर लगाना यही सोच राष्ट्रीय नेतृत्व की थी. पीएम मोदी की धरती पर बीजेपी राजस्थान के विधायक और सांसद पार्टी की रीति, नीति और पंच निष्ठाओं को जानेंगे. साथ ही जानेंगे कैसे बेहतर जनप्रतिनिधि बना जाए. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 5 मई की शाम उद्घाटन सत्र का आगाज करेंगे. गृह मंत्री अमित शाह का 7मई को समापन सत्र को संबोधित करने का प्रस्तावित कार्यक्रम है. बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा उद्घाटन करेंगे.
तीन दिनों में प्रमुख सत्रों को सम्बोधित करेंगे प्रमुख नेता
बीजेपी राष्ट्रीय संगठन महामंत्री BL संतोष
बीजेपी विचारक विनय सहस्त्रबुद्धे
बीजेपी राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिवकुमार
बीजेपी राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री वी सतीश
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान
बीजेपी नेता केवी राजू
केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव
दीनदयाल उपाध्याय का एकात्म मानवदर्शन, शुचिता का सिद्धांत ,अंत्योदय, अटल बिहारी वाजपेयी के विचार, संघ विचार ..केंद्र की मोदी सरकार की उपलब्धियां और प्रभाव समेत कई मुद्दों पर अलग अलग सत्र होंगे.
गुजरात के केवड़िया में बीजेपी राजस्थान के ट्रेनिंग कैंप का महत्व अपने आप में महत्व है.
-संगठनात्मक कौशल और सुशासन:
-सुशासन, जनसेवा और नीति-निर्धारण
- समन्वय, जनता से संवाद और पार्टी की रीति-नीति के अनुरूप कार्यशैली
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा खुद पार्टी विधायकों और सांसदों की अगुवाई करेंगे. बीजेपी का ये शिविर उन विधायकों के लिए बेहद खास है जो कांग्रेस या अन्य दलों से बीजेपी में आए और पहली बार इस तरह के ट्रेनिंग कैम्प में भाग ले रहे. ये विधायक है खंडेला से सुभाष मील, कठूमर से रमेश खींची, करौली से दर्शन सिंह गुर्जर और सपोटरा से हंसराज मीना..पांच निर्दलीय विधायकों को भी ट्रेनिंग कैंप में बुलाया गया ये है चंद्रभान आख्या,ऋतु बनावत, अशोक कुमार कोठारी, प्रियंका चौधरी और जीवाराम चौधरी .8 में से 5 उन निर्दलीय विधायकों को बुलाया गया जो बीजेपी बैक ग्राउंड के है.