कंवरलाल मीणा की सदस्यता का मसला; टीकाराम जूली बोले- विधायक की सदस्यता को जल्द समाप्त किया जाना चाहिए

कंवरलाल मीणा की सदस्यता का मसला; टीकाराम जूली बोले- विधायक की सदस्यता को जल्द समाप्त किया जाना चाहिए

जयपुर : राजस्थान की अंता विधानसभा सीट से भाजपा विधायक कंवरलाल मीणा को राजस्थान हाईकोर्ट की जयपुर बेंच ने करीब 20 साल पुराने केस में उनकी सजा को बरकरार रखा है.जिसके बाद से राजस्थान की राजनीति में भूचाल आ गया है.

इस मामले में कांग्रेस विधायक दल के प्रतिनिधि मंडल ने विधानसभा में मुलाकात की. टीकाराम जूली, गोविंद डोटासरा समेत कई कांग्रेस विधायकों ने मुलाकात की. उन्होंने विधानसभा प्रमुख सचिव भारत भूषण से मुलाकात की. 

इस दौरान विधानसभा प्रमुख सचिव भारत भूषण ने कहा कि विधानसभा सचिवालय के पास हाईकोर्ट की सर्टिफाइड कॉपी नहीं पहुंची है. 

 

वहीं नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि हमने विधानसभा को कोर्ट की सर्टिफाइड कॉपी उपलब्ध करा दी है. जिसके आधार पर विधानसभा अध्यक्ष को जल्द फैसला करना चाहिए. विधायक कंवरलाल मीणा की सदस्यता को जल्द समाप्त की जानी चाहिए.