Air Strike on Pakistan: कांग्रेस ने 'ऑपरेशन सिंदूर' का किया स्वागत, जयराम रमेश, अशोक गहलोत और गोविंद सिंह डोटासरा ने दी प्रतिक्रिया

Air Strike on Pakistan: कांग्रेस ने 'ऑपरेशन सिंदूर' का किया स्वागत, जयराम रमेश, अशोक गहलोत और गोविंद सिंह डोटासरा ने दी प्रतिक्रिया

जयपुर: कांग्रेस ने 'ऑपरेशन सिंदूर' का स्वागत किया है. कांग्रेस नेता जयराम रमेश का बयान सामने आया है.  कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि पाकिस्तान और POK में आतंकवाद के सभी स्रोतों का पूरी तरह से सफाया किया जाए. यह समय एकता और एकजुटता का है. कांग्रेस पहले से ही स्पष्ट रूप से कह रही है. पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में सरकार को हमारा पूरा समर्थन रहेगा. कांग्रेस पार्टी हमारे सशस्त्र बलों के साथ पूरी मजबूती से खड़ी है.

ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर बोले अशोक गहलोत कहा कि भारतीय सेना के "ऑपरेशन सिंदूर" ने पाकिस्तानी आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर आतंक पर कड़ा प्रहार किया. कांग्रेस पार्टी और पूरा भारत इस कार्रवाई का स्वागत करता है. पूरी मजबूती से भारतीय सेना और भारत सरकार के साथ हम मजबूती से खड़े है.

PCC चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने दी प्रतिक्रिया:
भारत द्वारा पाकिस्तान को "ऑपरेशन सिंदूर" के जरिए जवाब दिया गया. PCC चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने  प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पाकिस्तान के वहां से आतंकवाद हमारे लिए नासूर बना हुआ था. पुलवामा और पहलगाम में जिस तरह से उन्होंने इंडियन्स को निशाना बनाया. उसके बाद से हर पार्टी सरकार को यह विश्वास दिला रही थी. हर पार्टी और पूरा देश आपके साथ है. आप इस आतंकवाद को समाप्त करने का काम करें. सेना ने जो 9 ठिकानों पर कार्रवाई की है वह जरूरी थी. हम और पूरा देश सेना पर गर्व करता है.