नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली बोले- कंवरलाल मीणा की 21 दिन बाद भी सदस्यता निरस्त नहीं की गई, एक देश में आखिर दो कानून कैसे हो सकते ?

नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली बोले- कंवरलाल मीणा की 21 दिन बाद भी सदस्यता निरस्त नहीं की गई, एक देश में आखिर दो कानून कैसे हो सकते ?

जयपुरः नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि राजीव गांधी ने दल बदल कानून को और मजबूत बनाया था. बीजेपी वाले सरकार गिराने का काम कर रहे. आज यह लोग खुलेआम संविधान की धज्जियां उड़ा रहे. संवैधानिक पदों पर बैठे लोग संविधान का पालन नहीं कर रहे. भाजपा विधायक कंवरलाल मीणा की 21 दिन बाद भी सदस्यता निरस्त नहीं की गई. जबकि राहुल गांधी की 24 घंटे में सदस्यता निरस्त कर दी थी. एक देश में आखिर दो कानून कैसे हो सकते ? 

PCC चीफ गोविंद डोटासरा ने कहा कि भाजपा विधायक कंवरलाल मीणा की सदस्यता अब तक निरस्त क्यों नहीं की गई ? AG की रिपोर्ट का बहाना बनाकर साजिश रची गई. पानी और बिजली का राजस्थान में गर्मियों में भीषण संकट है. लेकिन कोई भी मंत्री और अधिकारी फील्ड में नहीं जा रहे. SI भर्ती को लेकर इन्होंने हमारी सरकार में खूब राजनीति की थी. लेकिन डेढ़ साल में कोई फैसला अब तक ये नहीं कर पाए.