छगन भुजबल की महाराष्ट्र कैबिनेट में नई पारी शुरू, ओबीसी चेहरा फिर से महत्वपूर्ण रोल में

मुंबई: महाराष्ट्र की राजनीति में एक बार फिर छगन भुजबल ने ताकत का प्रदर्शन किया और फडणवीस कैबिनेट में मंत्री पद की शपथ लेकर अपनी वापसी की. भुजबल को राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने मुंबई के राजभवन में मंत्रिपद की शपथ दिलाई. इसके साथ ही, पिछले कुछ समय से राजनीतिक गलियारों में छाई चर्चा पर विराम लग गया, जो भुजबल के मंत्रालय से बाहर होने पर थी.

धनंजय मुंडे के इस्तीफे के बाद इस पद के लिए काफी उथल-पुथल मची थी. लेकिन अंततः भुजबल की सियासी पकड़ को देखते हुए उन्हें चुना गया. महाराष्ट्र की राजनीति में ओबीसी समुदाय का बड़ा चेहरा माने जाने वाले भुजबल इससे पहले भी उपमुख्यमंत्री और कैबिनेट मंत्री जैसे बड़े पदों पर रह चुके हैं. दिसंबर 2024 में हुए मंत्रिमंडल विस्तार में उन्हें जगह नहीं मिली थी, जो उनके समर्थकों के लिए असंतोष का कारण बना.

शपथ ग्रहण के बाद छगन भुजबल ने इसे अपने लिए एक नई शुरुआत बताया. उन्होंने कहा, “मेरा उद्देश्य हमेशा राजनीति को सेवा के माध्यम से आगे बढ़ाना रहा है. एक बार फिर से मुझे सेवा का मौका मिला है और मैं अपनी पूरी क्षमता से राज्य की उन्नति के लिए काम करूंगा.