जयपुर: कांग्रेस ने भारतीय सेना के सम्मान और राष्ट्रीय एकता को लेकर ‘जय हिंद सभाओं’ का आयोजन करने का फैसला किया है. ये सभाएं देश के 15 अलग-अलग स्थानों पर आयोजित होंगी. सेना का सम्मान और देशभक्ति का संदेश सभी राज्यों तक पहुंचाने के लिए राजस्थान के तीन बड़े नेताओं को अलग-अलग राज्यों में सभाओं को संबोधित करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को दिल्ली में सभा आयोजित करने का दायित्व दिया गया है, जबकि पार्टी के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट को चंडीगढ़ और हरीश चौधरी को गुवाहाटी में जय हिंद सभा संबोधित करने का कार्य सौंपा गया है. इस पहल का उद्देश्य देशभर में राष्ट्रीय एकता का प्रचार करना, भारतीय सेना के प्रति सम्मान को बढ़ावा देना और देशवासियों को भारतीय सेना के बलिदानों की अहमियत बताना है.
कांग्रेस इन सभाओं के द्वारा यह संदेश देने की कोशिश करेगी कि सेना का गौरव पैदा करना हर राजनीतिक दल और नागरिक का कर्तव्य है. इन सभाओं में पार्टी के बड़े नेताओं के अलावा सेना के पूर्व अधिकारी और देश के विभिन्न क्षेत्रों की बड़ी शख्सियतें भी शामिल होंगी.