गुजरात में कांग्रेस ने लगाए AICC और पीसीसी पर्यवेक्षक, राजस्थान के कई नेताओं को मिली जिम्मेदारी

नई दिल्लीः कांग्रेस हाईकमान का मिशन गुजरात है. गुजरात में कांग्रेस ने AICC और पीसीसी पर्यवेक्षक लगाए है. राजस्थान के कई नेताओं को AICC पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी मिली है. हरीश चौधरी,बाबूलाल नागर,अर्जुन सिंह बामनिया को जिम्मेदारी मिली है. 

हर एक AICC पर्यवेक्षक को एक जिला कांग्रेस कमेटी की जिम्मेदारी मिलेगी. उनके साथ चार पीसीसी पर्यवेक्षक ग्रुप में शामिल होंगे. यह पर्यवेक्षक जिला अध्यक्षों की नियुक्ति का काम देखेंगे. 

43 AICC पर्यवेक्षक गुजरात में लगाए गए है. 7 सपोर्टिंग पर्यवेक्षकों की भी नियुक्ति की गई है. नीरज डांगी,हरिश्चंद्र मीना,भजनलाल जाटव, कुलदीप इंदौरा, धीरज गुर्जर, इंदिरा मीणा,अमीन कागजी,जगदीश जांगिड़, मनीषा पवार जैसे राजस्थान के नेताओं को AICC पर्यवेक्षक लगाया गया है. गुजरात के 183 नेताओं को बतौर पीसीसी पर्यवेक्षक लगाया गया है. यह पर्यवेक्षक जिलाध्यक्षों की नियुक्ति और चयन प्रक्रिया से जुड़ा काम देखेंगे