गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 2025 की रामनवमी के अवसर पर गोरखनाथ मंदिर में कन्या पूजन किया. योगी आदित्यनाथ ने कन्या पूजन कार्यक्रम में शामिल होकर बालिकाओं के प्रति सम्मान और श्रद्धा को दर्शाया. इस अवसर पर उन्होंने मंदिर में पूजा-अर्चना की और भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव की महिमा का गान किया.
नवमी तिथि के अनुष्ठान की कड़ी में गोरखनाथ मंदिर के अन्न क्षेत्र में आयोजित कन्या पूजन कार्यक्रम में योगी ने नौ दुर्गा स्वरूपा कुंवारी कन्याओं के पांव पखारे और उनका विधि विधान से पूजन किया, चुनरी ओढाई, आरती उतारी, श्रद्धापूर्वक भोजन कराया और दक्षिणा देकर उनका आशीर्वाद लिया.
'चैत्र नवरात्रि' की पावन नवमी तिथि के अवसर पर आज @GorakhnathMndr में देवी स्वरूपा कन्याओं का पूजन कर उन्हें प्रसाद ग्रहण कराने का परम सौभाग्य प्राप्त हुआ।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) April 6, 2025
जगज्जननी माँ जगदम्बा सम्पूर्ण जगत पर अपनी कृपा दृष्टि बनाए रखें तथा सभी का जीवन सुख, शांति और आरोग्यता से आलोकित हो, यही… pic.twitter.com/WUCTdd9LBo
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज कन्यापूजन के साथ बासंती नवरात्रि का यह कार्यक्रम अब समापन की ओर जा रहा है.दैनिक जीवन में भी सभी लोगों का यह दायित्व बनता है कि वे बेटे और बेटी के बीच भेदभाव न करें.देशवासियों को इस बात को समझना चाहिए.आज की इस तिथि पर मैं जगत जननी मां भगवती के चरणों में नमन करता हूं. मैं पूरे प्रदेशवासियों को बासंती नवरात्रि की हार्दिक बधाई देता हूं.