कांग्रेस का मिशन "संगठन मजबूती", हाईकमान ने मंडल अध्यक्षों की मजबूती का बनाया ''खास प्लान''

कांग्रेस का मिशन "संगठन मजबूती", हाईकमान ने मंडल अध्यक्षों की मजबूती का बनाया ''खास प्लान''

जयपुरः कांग्रेस में अब जिलाध्यक्षों की मजबूती के बाद मंडल अध्यक्ष मजबूत होंगे. हाईकमान ने मंडल अध्यक्षों की मजबूती का ''खास प्लान'' बनाया है. मंडल अध्यक्षों को ''बूथ मैनेजमेंट'' का टास्क पहले देंगे. जमीनी मुद्दों और लोगों की समस्याओं का फीडबैक भी इनसे पहले देंगे. मंडल अध्यक्ष घर-घर जाकर कांग्रेस की विचारधारा का भी प्रचार करेंगे. सरकार की जनविरोधी नीतियों को लेकर ग्राउंड पर माहौल बनाएंगे. 

अच्छा काम करने वाले मंडल अध्यक्षों का फिर प्रमोशन होगा. राहुल गांधी और अध्यक्ष खड़गे से मंडल अध्यक्षों की मुलाकात कराई जाएगी. साथ ही जिला और पीसीसी संगठन में पोस्टिंग दी जा सकती है. राजस्थान में टोटल 2200 मंडल अध्यक्ष है. हर विधानसभा क्षेत्र में 11 मंडल है. 

बीजेपी की मॉडल को कॉपी करते हुए मंडल अध्यक्ष बनाए गए है. उदयपुर चिंतन शिविर में कांग्रेस में मंडल अध्यक्ष पोस्ट क्रिएट का फैसला हुआ था.