जयपुरः आज देशभर में ED दफ्तरों पर कांग्रेस का प्रदर्शन हो रहा है. नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस प्रदर्शन कर रही है. वहीं नेशनल हेराल्ड केस में ED की पहली चार्जशीट दाखिल हो चुकी है. चार्जशीट में सोनिया और राहुल गांधी का नाम है.
ऐसे में अशोक गहलोत ने सरकार पर निशाना साधा है. सोनिया,राहुल पर लगे आरोपों को बेबुनियाद बताया है. उन्होंने कहा कि हमारे खिलाफ माहौल बनाया जा रहा है. किसी प्रकार का कोई लेनदेन नहीं हुआ है. सिर्फ परेशान करने के लिए ये सब किया जा रहा है.
बता दें कि नेशनल हेराल्ड केस में ED की पहली चार्जशीट में सोनिया,राहुल समेत 7 लोगों के नाम है. चार्जशीट में सैम पित्रोदा,सुमन दुबे का भी नाम है. कोर्ट 25 अप्रैल को चार्जशीट पर संज्ञान लेगा.