नई दिल्लीः आकाश आनंद की बसपा में वापसी हो गई है. मायावती ने आकाश को पार्टी से 41 दिन पहले हटाया था. लेकिन मायावती ने आकाश को 'एक और मौका दिया है. रविवार को आकाश ने सार्वजनिक माफी मांगी थी. मायावती ने भी सोशल मीडिया के जरिए माफी स्वीकार कर ली.
आकाश ने फिर से पार्टी में काम करने की इच्छा जताई है. कहा कि अब पार्टी हित में रिश्ते-नातों व ससुराल पक्ष को बाधा नहीं बनने दूंगा. मायावती ने भी X पर पोस्ट करते हुए स्पष्ट किया कि मैं जब तक पूरी तरह स्वस्थ्य रहूंगी मेरे उत्तराधिकारी बनने का कोई प्रश्न नहीं उठता. आकाश के ससुर अशोक सिद्धार्थ को कोई माफी नहीं मिलेगी.