सीएम ममता बनर्जी बोली- गलत तरीके से वक्फ कानून बना, राज्य वक्फ बोर्ड खत्म करना चाहती है बीजेपी

सीएम ममता बनर्जी बोली- गलत तरीके से वक्फ कानून बना, राज्य वक्फ बोर्ड खत्म करना चाहती है बीजेपी

नई दिल्लीः वक्फ कानून को लेकर बंगाल CM ममता बनर्जी ने कहा कि गलत तरीके से वक्फ कानून बना. नियम के मुताबिक कानून नहीं बना. बीजेपी राज्य वक्फ बोर्ड खत्म करना चाहती है. वक्फ कानून पर केंद्र सरकार जल्दी में क्यों है. इंडिया गठबंधन के लोगों से कहती हूं कि साथ लड़ें. 

मुर्शिदाबाद में सुनियोजित दंगों की साजिश हुई. बीजेपी ने बाहरी लोगों को बुलाकर हिंसा कराई. हर समाज में कुछ गद्दार होते हैं. पैसे लेकर गद्दार दूसरी तरफ होते हैं. नीतीश कुमार-चंद्रबाबू नायडू वक्फ पर चुप क्यों है. 

बंगाल के इमामों के साथ ममता ने संवाद में कहा कि  वक्फ मुद्दे को लेकर कुछ घटनाएं हुई. हर धर्म के लिए श्रद्धा होनी चाहिए. हमने पुरोहितों को भी भत्ता दिया. महंगे पेट्रोल डीजल पर कोई चर्चा नहीं. हर धर्म के लोगों ने आजादी की लड़ाई लड़ी. मैं हर धर्म की बात करती हूं. दंगे की सुनियोजित साजिश हुई.