नई दिल्लीः बिहार की राजनीति में संजू-मंजू का तूफान है. संजीव यादव और मंजू झा इस जोड़ी का नाम है. संजय यादव को तेजस्वी यादव का भरोसेमंद साथी माना जाता है. तेजस्वी ने संजय को बिहार राजद कार्यालय की जिम्मेदारी दी. संजय का भाई सर्वे और संभावित प्रत्याशियों के नामों पर काम कर रहा है.
साथ ही मीसा भारती के बागी होने से राजद में खलबली है. मीसा चाहती है कि तेजस्वी को संगठन की जिम्मेदारी दी जाए. और पार्टी का नेतृत्व उनके और तेजस्वी के बीच बंटे. हालांकि लालू और राबड़ी अब दोनों सुलह के प्रयास में जुटे है. मीसा का मानना है कि उनके पास पार्टी चलाने का अनुभव है