मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पंचकूला में किया 4 बड़ी परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास, घग्गर नदी पर बने पुल का किया उद्घाटन 

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पंचकूला में किया 4 बड़ी परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास, घग्गर नदी पर बने पुल का किया उद्घाटन 

हरियाणा: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शनिवार को पंचकूला में चार बड़ी परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इसको लेकर मुख्यमंत्री सैनी ने पंचकूला के परिवारजनों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए दोनों हाथ जोड़कर ‘राम-राम’ किया. हरियाणा में ट्रिपल इंजन की सरकार विकसित हरियाणा की दिशा में लगातार महत्वपूर्ण कदम उठा रही है. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने यहां मंच पर हुंकार भरते हुए विपक्ष को भी आड़े हाथ लिया है. 

पंचकूला दौरे पर शनिवार को मुख्यमंत्री नायब सैनी ने पंचकूला को जोड़ने वाली सड़क और घग्गर नदी पर बने पुल का उद्घाटन किया. करीब 50 करोड़ रुपए की लागत से घग्घर नदी पर पुल बनाया गया है. पंचकूला और पंजाब के पिरमुछल्ला को जोड़ने वाला डेढ़ किलोमीटर के पुल बनने से 7 किलोमीटर का सफर कम होगा. इसके साथ ही मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पंचकूला सेक्टर 28 और 31 में औषधालय भवनों के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. 

मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि पंचकूला में घग्गर नदी पर बना नवनिर्मित पुल हमारी सरकार की 'नॉन-स्टॉप विकास' की इच्छा शक्ति का प्रतीक है, जिसके बनने से जिले के विकास को एक नई गति और एक नई दिशा मिली है. उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि माता मनसा देवी जी और नाडा साहिब जी की छत्रछाया में फल-फूल रही पंचकूला नगरी के विकास में यह परियोजनाएं महत्वपूर्ण साबित होंगी तथा लोगों के जीवन को और सरल व सुगम बनाने में यह मील का पत्थर भी साबित होंगी.