नई दिल्लीः इंडिया गठबंधन का नया चेहरा क्या भाजपा को चुनौती दे पाएगा. विकासशील इंसान पार्टी के मुकेश सहनी पर भाजपा की नजर है. सहनी बिहार के मल्लाह वोटरों की रहनुमाई के झंडाबरदार रहे. साथ ही तेजस्वी यादव बिहार को-ऑर्डिनेशन कमेटी के मुखिया बने. ऐसे में सहनी पहले ही इंडिया गठबंधन में जाने के संकेत दे चुके थे.
सहनी की पार्टी के पिछले चुनाव में 4 उम्मीदवार जीते थे. इसमें से भाजपा ने सहनी के 3 विधायकों को तोड़ लिया. पिछले बिहार विधानसभा चुनाव में सहनी की पार्टी को 11 सीटें मिली थी. ऐसे में राजद, कांग्रेस, लेफ्ट के साथ सहनी व पारस तालमेल करेंगे. लेकिन इन सब घटनाओं से बेफिक्र भाजपा अपनी जीत को लेकर आश्वस्त है.