बिहार के बक्सर में बोले मल्लिकार्जुन खड़गे, कहा- केंद्र सरकार वक्फ कानून को लेकर झगड़ा करना चाहती है

बिहार के बक्सर में बोले मल्लिकार्जुन खड़गे, कहा- केंद्र सरकार वक्फ कानून को लेकर झगड़ा करना चाहती है

नई दिल्ली: बिहार के बक्सर में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने जनसभा को संबोधित करते हुए NDA पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मोदी और नीतीश कुमार की जोड़ी केवल कुर्सी के लिए है.

मोदी और नीतीश की जोड़ी बिहार के विकास के लिए नहीं है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए खड़गे बोले कि  वे एक बार इंडिया गठबंधन की गोद में आते हैं. उसके बाद लगा कि BJP आने वाली है तो इधर से उधर चले जाते हैं.

 

नीतीश ने गरीब, किसान, अछूत और पिछड़ों को बर्बाद करने का काम किया है. केंद्र सरकार वक्फ कानून को लेकर झगड़ा करना चाहती है. RSS और भाजपा गरीबों,पिछड़ों और महिलाओं के दोस्त नहीं हो सकते हैं.