मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मंडावा दौरे पर, बोले-कांग्रेस राज में योजनाएं सिर्फ कागजों में चलती थी, प्रदेश की जनता को किया हमेशा गुमराह

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मंडावा दौरे पर, बोले-कांग्रेस राज में योजनाएं सिर्फ कागजों में चलती थी, प्रदेश की जनता को किया हमेशा गुमराह

झुंझुनूं: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 3 दिवसीय शेखावाटी के दौरे पर है. आज मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा झुंझुनूं के मंडावा दौरे पर पहुंचे. मंडावा पहुंचने पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का भव्य स्वागत हुआ. मुकंदगढ़ रोड स्थित खेल स्टेडियम में जनसभा संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि पीएम मोदी जी ने गरीब कल्याण की योजनाओं को प्राथमिकता दी है. देश में स्वच्छता का नारा देकर मोदी जी ने हर घर-घर को राहत दी है. माता-बहनों को सम्मान देने का काम भाजपा ने किया है. 

प्रदेश को पेयजल उपलब्ध करवाने की बनाई योजना :

कांग्रेस राज में योजनाएं सिर्फ कागजों में चलती थी. आज सभी योजनाओं का पैसा पात्र व्यक्तियों के खातों में डायरेक्ट पहुंच रहा है. कांग्रेस ने प्रदेश की जनता को हमेशा गुमराह किया. भाजपा ने सत्ता में आते ही सबसे पहले शेखावाटी सहित प्रदेश को पेयजल उपलब्ध करवाने की योजना बनाई. किसान को दिन में बिजली देने का काम भी हम करने वाले हैं. यमुना का जल आपके भविष्य को ओर ऊंचाई देगा. राजस्थान में सबसे बड़ी आवश्यकता पानी की है. इसका रोड मैप बनाया उसको पूरा कर रहे हैं. शेखावाटी के लिए भाजपा ने विशेष काम किया है. इसी कड़ी में यमुना के पानी की सौगात है. 

कांग्रेस वाले पूछ रहे हैं कितना पानी आएगा:

मुकंदगढ़ रोड स्थित खेल स्टेडियम में जनसभा संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि कांग्रेस वाले पूछ रहे हैं कितना पानी आएगा. अब आप बताओ जो पानी के खिलाफ हैं उनको पूछने का हक है क्या? आप स्थानीय कांग्रेसियों को पूछो. आपने हरियाणा में अड़ंगा क्यों लगाया. आप हमारे बीच में अब क्यों आ रहे हो. जिस विश्वास के साथ हम जनता के मध्य आए. उस संकल्प को हम पूरा कर रहे हैं. प्रत्येक योजना का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे.