नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी MCD मेयर का चुनाव नहीं लड़ेगी. दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और AAP नेता आतिशी ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी मेयर का चुनाव नहीं लड़ेगी. बीजेपी जहां-जहां चुनाव हारती है, वहां साम-दंड-भेद सब अपनाती है.
बीजेपी दूसरी पार्टियों को तोड़कर सरकार बनाती है. MCD को री-यूनिफिकेशन कराकर 272 से 250 वार्ड हुआ, चुनाव लेट हुए, MCD डी-लिमिटेशन हुआ. MCD का चुनाव गुजरात के चुनाव के साथ करवाया गया.
फिर भी 'AAP' MCD में बहुमत लेकर आई. बीजेपी ने पार्षदों को तोड़ने-खरीदने के बाद अपनी संख्या बढ़ा ली है, लेकिन हमने यह सब नहीं किया और न हम करते हैं. इसलिए आम आदमी पार्टी ने मेयर चुनाव न लड़ने का फैसला किया है.
आम आदमी पार्टी नहीं लड़ेगी MCD मेयर का चुनाव:
-दिल्ली की पूर्व सीएम और AAP नेता आतिशी का बड़ा ऐलान
-कहा-आम आदमी पार्टी मेयर का चुनाव नहीं लड़ेगी'
-बीजेपी जहां-जहां चुनाव हारती है, वहां साम-दंड-भेद सब अपनाती है
-बीजेपी दूसरी पार्टियों को तोड़कर सरकार बनाती है
-MCD को री-यूनिफिकेशन कराकर 272 से 250 वार्ड हुआ, चुनाव लेट हुए, MCD डी-लिमिटेशन हुआ
-MCD का चुनाव गुजरात के चुनाव के साथ करवाया गया
-फिर भी 'AAP' MCD में बहुमत लेकर आई
-बीजेपी ने पार्षदों को तोड़ने-खरीदने के बाद अपनी संख्या बढ़ा ली है
-लेकिन हमने यह सब नहीं किया और न हम करते हैं
-इसलिए आम आदमी पार्टी ने मेयर चुनाव न लड़ने का फैसला किया है