Civil Service Day 2025 : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बोले-आज हमें देश के लिए मंथन और चिंतन की जरूरत

Civil Service Day 2025 : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बोले-आज हमें देश के लिए मंथन और चिंतन की जरूरत

जयपुर : सिविल सर्विस डे 2025 पर HCM रीपा में मुख्य कार्यक्रम आयोजित हो रहा है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि यह दिन सभी लोकसेवकों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है. लोकसेवक देश की शासन व्यवस्था की रीढ़ होती है. सभी पुरस्कृत लोकसेवकों को बधाई,शुभकामनाएं. आज हमें देश के लिए मंथन और चिंतन की जरूरत है. हम सबसे बड़े प्रजातंत्र का हिस्सा हैं. लोकसेवकों की भी जवाबदेही है,सुशासन को बढ़ाना चाहिए. सुशासन के लिए दृढ़ इच्छाशक्ति रखनी चाहिए. हमारी संवेदनाएं मरनी नहीं चाहिए. कोई आपके पास अभाव में आ रहा है तो आप सौभाग्यशाली हैं. लोकसेवक के रूप में हमें अपना दायित्व जिम्मेदारी से निभाना है.

1-2 दिन ऐसे हों जिस दिन हमारे काम का आकलन हो:
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि आज ही के दिन दिल्ली में वल्लभभाई पटेल ने संबोधित किया था. ब्यूरोक्रेसी को उन्होंने देश की शासन व्यवस्था की नींव बताया. जो उन्होंने कहा वही आज के परिदृश्य में है. निष्ठा से कार्य करना ही सच्ची लोकसेवा है. जो श्रेणी सामने बैठी, वह देश की उत्कृष्ट श्रेणी है. पूर्वजों ने जो किया है आज की पीढ़ी को संभालना है. कोई दिवस ऐसा भी हो, जिसमें चिंतन मनन हो देश के लिए. लोक प्रशासन का दायित्व ज्यादा है. 1-2 दिन ऐसे हों जिस दिन हमारे काम का आकलन हो. 

हमारी संवेदनाएं मरनी नहीं चाहिए:
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि आम जनता को संवेदनशीलता से सुनना और समाधान करना दायित्व है. लोक प्रशासन में तकनीक व डिजिटल सेवा का उपयोग करके तंत्र को भ्रष्टाचार मुक्त बनाना चाहिए. सुशासन के लिए विचार करके काम करने के लिए दृढ़ इच्छाशक्ति होनी चाहिए. हमारी संवेदनाएं मरनी नहीं चाहिए, संवेदनाएं नहीं होंगी तो वह मूढ़ होगा. जो व्यक्ति आपके पास आ रहा है, वह अभाव में आ रहा है तो आप सौभाग्यशाली हैं. यदि वह आपके भाव में आ रहा है तो आप महा सौभाग्यशाली हैं. आपके प्रभाव में आएगा तो उसे लगेगा कि अधिकारी प्रभावी ढंग से समस्या निदान करेगा. नियुक्ति पत्र के साथ कर्तव्य बोध का पात्र भी देना चाहिए. जब हम बार बार स्मरण कराते हैं तो व्यक्ति के भाव बदलते हैं. आपके मन की छोटी सी बात आपके रातों की नींद खराब कर देती है.

एक्सीलेंस अवार्ड से ये हुए सम्मानित: 
समारोह में मुख्यमंत्री ने की सीएम एक्सीलेंस अवार्ड देने की शुरुआत हुई. उद्योग विभाग के प्रमुख सचिव अजिताभ शर्मा सीएम एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया. पेंशन विभाग के निदेशक देवराज को जीवित प्रमाण पत्रों को ऑनलाइन करने के लिए सीएम एक्सीलेंस अवार्ड मिला. RNT मेडिकल कॉलेज प्राचार्य विपिन माथुर सम्मानित किए गए. व्यक्तिगत श्रेणी में संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी सम्मानित किया गया. व्यक्तिगत श्रेणी में IAS शुभम चौधरी सम्मानित किया गया. ग्रामीण स्वच्छता के लिए जोधपुर जिला परिषद सीईओ धीरज कुमार सिंह सम्मानित किया. व्यक्तिगत श्रेणी में उप वन संरक्षक भरतपुर मानस सिंह सम्मानित किया गया. जेल अधीक्षक, बीकानेर सुमन मालीवाल और अनिल बेनीवाल को मुख्यमंत्री ने सम्मानित किया. इससे पहले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया. सीएस सुधांश पंत, हॉफ अरिजीत बनर्जी मौजूद हैं. डीजी HCM रीपा श्रेया गुहा, एआरडी सचिव उर्मिला राजोरिया मौजूद हैं. मुख्य वक्ता रिटायर्ड IAS अनिल स्वरूप भी मंच पर मौजूद है.