निंबाहेड़ा में फिर दिखा रफ्तार का कहर ! अनियंत्रित कार डिवाइडर से टकराई, हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही मौत

चित्तौड़गढ़: चित्तौड़गढ़ के निम्बाहेड़ा से इस वक्त की बड़ी खबर मिल रही है. निंबाहेड़ा में फिर रफ्तार का कहर दिखा...! होटल राजपूताना के पास डिवाइडर पर स्कार्पियो चढ़ी. सामने से आ रहे अज्ञात वाहन की टक्कर से स्कार्पियो हुई अनियंत्रित डिवाइडर से टकराई. जलिया चेक पोस्ट के समीप चित्तौड़गढ़-नीमच मार्ग पर हुए दर्दनाक हादसा हुआ.

स्कार्पियो सवार 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 3 अन्य गंभीर घायल जिला अस्पताल भेजे गए. हादसे की सूचना पर निम्बाहेड़ा कोतवाली पुलिस और 108 एम्बुलेंस टीम मौके पर पहुंची. 4 घायलों को अस्पताल लाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित किया. 

3 घायलों का उपचार जारी है. घटना के बाद घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा हुई. बताया गया सभी मृतक उज्जैन के गांव हिंगोरिया के निवासी है. निम्बाहेड़ा कोतवाली थाना पुलिस ने मृतकों के परिजनों को हादसे की सूचना की दी.