ट्रेन से एक ही परिवार के तीन लोगों की कटने से मौत, जगतपुरा CBI फाटक की घटना

ट्रेन से एक ही परिवार के तीन लोगों की कटने से मौत, जगतपुरा CBI फाटक की घटना

जयपुर: जयपुर के जगतपुरा CBI फाटक के पास ट्रेन की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई. हरिद्वार मेल की चपेट में आने से 15 वर्षीय किशोरी निशा, उसके पिता सुमित और ताऊ गणेश की मौत हुई. सुमित रविवार रात घर पर कहासुनी होने के बाद सुसाइड करने के लिए निकल गया. 

निशा और गणेश सुमित को ढूंढते हुए मौके पर पहुंचे. दोनों ने सुमित को रेलवे ट्रैक से हटाने की काफी कोशिश की. इस दौरान ट्रेन आने पर तीनों हादसे का शिकार हो गए. सुमित कैब बाइक चलाता था, वहीं गणेश मजदूरी किया करता था. 

 तीनों मृतक फागी तहसील के सेंदला गांव के रहने वाले हैं. मृतक जयपुरिया अस्पताल के पास किराए से कमरा लेकर रह रहे थे. फिलहाल खोह नागोरियान थाना पुलिस ने तीनों शव मुर्दाघर में रखवाए.

जयपुर CBI फाटक के पास ट्रेन की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत:
-हरिद्वार मेल की चपेट में आने से 15 वर्षीय किशोरी निशा, उसके पिता सुमित और ताऊ गणेश की हुई मौत
-रविवार रात घर पर कहासुनी होने के बाद सुसाइड करने के लिए निकल गया सुमित
-सुमित को ढूंढते हुए मौके पर पहुंचे निशा और गणेश
-दोनों ने सुमित को रेलवे ट्रैक से हटाने की काफी कोशिश की
-इस दौरान ट्रेन आने पर तीनों हो गए हादसे का शिकार 
-सुमित चलाता था कैब बाइक, वहीं गणेश किया करता था मजदूरी
-फागी तहसील के सेंदला गांव के रहने वाले हैं तीनों मृतक
-जयपुरिया अस्पताल के पास किराए से कमरा लेकर रह रहे थे मृतक 
-फिलहाल खोह नागोरियान थाना पुलिस ने तीनों शव रखवाए मुर्दाघर में