जयपुर : PCC में कांग्रेस नेताओं की प्रेस कॉन्फ्रेंस हो रही है. कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार व PCC चीफ गोविंद डोटासरा पीसी कर रहे हैं. नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर कन्हैया कुमार ने कहा कि षड्यंत्र के तहत यह केस हुआ है.
जिस कानून में केस दर्ज किया है वह गलत है. जब पैसे का लेनदेन हुआ ही नहीं तो ED में केस कैसे हुआ. देश के लिए बलिदान देने वाले परिवार को बदनाम किया जा रहा है. भाजपा का संविधान को कुचलने का प्रयास सफल नहीं होगा.
ED तो भाजपा का एक्सटॉर्शन डिपार्टमेंट है. कांग्रेस जब अंग्रेजों से नहीं डरी, तो अंग्रेजों के मुखबिरों से डरने का सवाल ही नहीं है. देश में बड़े मुद्दों से ध्यान भटकाना चाहती है तो भाजपा ED को आगे ले आती है. किसी के भाजपा में शामिल होते ही ED के मामले समाप्त हो जाते है.