मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज से शेखावाटी दौरे पर, जयपुर से लक्ष्मणगढ़ तक 10 विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता करेंगे स्वागत 

जयपुर: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज से तीन दिवसीय शेखावाटी दौर पर है. सीएम भजनलाल शर्मा 19, 20, 21 अप्रैल को शेखावाटी के दौरे पर रहेंगे. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज से शेखावाटी (सीकर) दौरे पर रहेंगे. जयपुर से लक्ष्मणगढ़ तक 10 विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता स्वागत करेंगे. मुख्यमंत्री सभी विधानसभाओं में सड़क मार्ग से दौरा करेंगे.

मुख्यमंत्री सुबह 9:30 बजे सिविल लाइंस से सड़क मार्ग से रवाना हुए. आमेर विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने टाटियावास टोल पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का स्वागत किया. टाटियावास टोल पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि हमारी सरकार बनी थी जो वादे किए वो पूरे कर रहे. आमेर में कई विकास कार्य कराए हैं. हम जो कहते है वो करते है. अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति के लिए हम काम कर रहे.

इसके बाद चौमूं में चौमूं विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता स्वागत और सत्कार करेंगे. सुबह 11:00 बजे गोविंदगढ़ में मुख्यमंत्री भजनलाल का स्वागत होगा. सुबह 11:20 बजे सरगोठ में श्रीमाधोपुर विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता स्वागत करेंगे. दोपहर 1:00 बजे पलसाना में दातारामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता स्वागत करेंगे. दोपहर 1.30 बजे बाजोर में नीमकाथाना विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता अभिनंदन करेंगे.

दोपहर 2:00 बजे सीकर के सर्किट हाउस में मुख्यमंत्री का जनसुनवाई का कार्यक्रम है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे. दोपहर 3:45 बजे धोद चौराहे पर कार्यकर्ताओं की ओर से स्वागत कार्यक्रम है. शाम 4:30 बजे लक्ष्मणगढ़ विधानसभा क्षेत्र की ओर से स्वागत कार्यक्रम है. शाम 5:20 बजे फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की ओर से स्वागत सत्कार होगा. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा फतेहपुर में ही रात्रि विश्राम करेंगे.