जयपुर : पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे सहित अन्य नेताओं की मौजूदगी में रैली पर कहा कि इतिहास गवाह है कि संविधान बचाओ का नारा देने वाली कांग्रेस पार्टी संविधान को रौंदने वाली सबसे बड़ी दोषी है.
बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक ओर जहां पूरा देश पहलगाम आतंकी हमले को लेकर शोकाकुल और एकजुटता का परिचय दे रहा है. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी के नेता हमले को लेकर केन्द्र सरकार के साथ होने की बात करते हैं. लेकिन रैली में जाकर आतंकी हमले के बहाने निम्न स्तर की राजनीति करने में जुटे हुए हैं.
अपने अतीत पर तनिक भी शर्म होती तो आज वे संविधान बचाने की नौटंकी करने मैदान में नहीं आते. 75 वर्षों में से लगभग 65 वर्षों तक सत्ता पर काबिज रहने के बावजूद इनका ये हाल है. वास्तविकता यह है कि मोदी सरकार के शासन में संविधान कहीं खतरे में नहीं है.
बल्कि कांग्रेस पार्टी अपना अस्तित्व बचाने के लिए सबसे बड़े संकट में हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत का संविधान पूरी तरह सुरक्षित और सम्मानित है. देश की जनता अब कांग्रेस की सस्ती राजनीति और ढकोसले को समझ चुकी है.