जयपुर: पहलगाम हमले और संविधान को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने संविधान बचाओ रैली में जमकर केन्द्र सरकार पर हमला बोला. खड़गे ने कहा कि यह देश की बदकिस्मती है कि देश के स्वाभिमान पर हमला हुआ पर पीएम सर्वदलीय बैठक में ही नहीं आए. शर्म की बात है कि उस वक्त पीएम बिहार में चुनावी भाषण दे रहे थे. खड़गे ने कहा कि कि संविधान की वजह से ही एक चाय वाला देश का पीएम और मुझ जैसा साधारण इंसान कांग्रेस का अध्यक्ष बन सकता है.
देशभर में कांग्रेस पार्टी ने आरक्षित वर्ग को लुभाने के लिए अब संविधान बचाओ रैली अभियान का आगाज किया है. अभियान के तहत कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने गुलाबी नगरी से सभा के जरिए हुंकार भरी. मंच से खड़गे ने कईं मसलों HJ केन्द्र सरकार और पीएम मोदी पर जमकर प्रहार किए. पहलगाम हमले को लेकर खड़गे ने मोदी पर जोरदार निशाना साधा. खड़गे ने कहा जब देश के स्वाभिमान पर चोट पहुंची तब पीएम सर्वदलीय बैठक में नहीं आए और बिहार में चुनावी भाषण दे रहे थे. खड़गे यहीं नहीं रुके और कहा आप 56 इंच की छाती की बात करते हो लेकिन बैठक में नहीं आते. ऐसा तो पीएम का एटीट्यूड है.
वहीं खड़गे ने अपने संबोधन में संविधान,महंगाई और बेरोजगारी जैसे मसलों को लेकर भी केन्द्र सरकार पर हमला किया. खड़गे ने कहा कि संविधान की यह ताकत है कि एक मामूली चाय बेचने वाला पीएम बन जाता है औऱ मेरे जैसा मिल मजदूर का बेटा देश का विपक्ष का इतना बड़ा नेता बन सकता है. आज महंगाई और बेरोजगारी बढ रही है पर मोदी की 56 इंच की छाती अब सिकुड़ गई है.
खड़गे ने एक बार फिर मंच से टीकाराम जूली के मंदिर दर्शन करने के बाद उसे गंगाजल से धोने का मामला उठाया. तो वहीं कहा कि ये दलितों के घर जाकर खाना खाने की झूठी नौटंकी करते हैं. खड़गे ने कहा कि मोदी के हर वादे जुमले साबित हुए हैं. खड़गे के अलावा सभा को राजस्थान के दिग्गज नेताओं ने भी संबोधित किया.