भारत मंडपम में YUGM इनोवेशन कॉन्क्लेव 2025; पीएम मोदी बोले- इस आयोजन से भारत की इनोवेशन कैपेसिटी को बल मिलेगा

भारत मंडपम में YUGM इनोवेशन कॉन्क्लेव 2025; पीएम मोदी बोले- इस आयोजन से भारत की इनोवेशन कैपेसिटी को बल मिलेगा

दिल्ली : भारत मंडपम में YUGM इनोवेशन कॉन्क्लेव 2025 को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज IIT कानपुर और IIT बॉम्बे में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, इंटेलिजेंस सिस्टम, बायोसाइंस, बायोटेक्नोलॉजी, हेल्थ और मेडिसिन के सुपर हब लॉन्च किए जा रहे हैं. 

आज वाधवानी इनोवेशन नेटवर्क भी लॉन्च किया गया है. अनुसंधान नेशनल रिसर्च फाउंडेशन के साथ मिलकर रिसर्च को आगे बढ़ाने का संकल्प भी लिया गया है. मैं इस प्रयास के लिए वाधवानी फाउंडेशन, हमारे IIT और अन्य सभी हितधारकों को बधाई देता हूं.

मुझे विश्वास है कि भारत की इनोवेशन कैपेसिटी और डीप टेक में भारत की भूमिका को बढ़ाने का हम जो प्रयास कर रहे हैं. उसे इस आयोजन से और बल मिलेगा. आज यहां सरकार, एकेडमी, साइंस और रिसर्च से जुड़े भिन्न भिन्न क्षेत्र के लोग इतनी बड़ी संख्या में उपस्थित हैं.

 

इस एकजुटता को ही युग्म कहते हैं. एक ऐसा युग्म जिसमें विकसित भारत के फ्यूचर टेक से जुड़े स्टेकहोल्डर्स एक साथ जुड़े हैं. कॉन्क्लेव में IIT कानपुर-बॉम्बे और अनुसंधान फाउंडेशन के बीच MoUs साइन हुआ है.