जयपुर: कांग्रेस ने राजधानी जयपुर में जहां राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की मौजूदगी में संविधान बचाओ रैली की, वहीं भारतीय जनता पार्टी ने इसे महज स्वांग बताया है. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर व संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने भाजपा कार्यालय में प्रेस कान्फ्रेंस के माध्यम से कांग्रेस पर पलटवार किया और आरोपों का एक एक करके जवाब दिया. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बयान को हिन्दू समाज की भावना को ठेस पहुंचाने वाला बताया. राठौड़ ने कहा कि खरगे ने स्वयं को 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक ज्योतिर्लिंग मल्लिकार्जुन करार दिया है.
यह हिन्दू समाज का अपमान है. राठौड़ ने कहा कि हिन्दू समाज इसे बर्दास्त नहीं करेगा. वहीं शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने देश में 93 बार चुनी हुई सरकारों को बर्खास्त करके लोकतंत्र की हत्या करने का अपराध किया है. आपातकाल लगाकर संविधान को दरकिनार करके इंदिरा गांधी जो कहेगी वो ही संविधान है जैसा माहौल बना दिया. कितने आश्चर्य की बात है कि संविधान के टुकड़े-टुकड़े करने वाले लोग, संविधान को रक्तरंजित करने वाले लोग संविधान यात्रा निकाल रहे है. यह तो वैसा ही है जैसे बिल्ली 100 चूहे खाकर हज को जा रही हो.
संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि जो देश के संविधान तक को नहीं मानते, वो संविधान के लिए बोलने के लिए अधिकृत नहीं है. संविधान की हत्या करने वाले कांग्रेसियों को आज गांधी परिवार खतरे में नजर आ रहा है. राहुल गांधी और सोनिया गांधी जमानत पर चल रहे है और उनको बचाने के लिए कांग्रेसी देश की जनता को गुमराह कर रहे है.
1 खड़गे ने हिंदू समाज का अपमान किया मदन राठौड़ भाजपा प्रदेशाध्यक्ष
2 सौ चूहे खाकर बिल्ली हज चली मदन दिलावर, शिक्षा मंत्री
3 जनता को गुमराह कर रही कांग्रेस जोगाराम पटेल, संसदीय कार्यमंत्री
प्रेस कान्फ्रेंस में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस की संविधान बचाओ यात्रा एक ढ़ोंग है और कांग्रेसी नेता नौटंकी कर रहे है. राठौड़ ने कहा कि बाबा साहब और संविधान का सम्मान भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ही किया है. बाबा साहब के पंच तीर्थ स्थलों को पीएम मोदी ने ही विकसित किया, वहीं बाबा साहब को भारत रत्न देने का काम भी भाजपा सरकार ने किया. देश की संसद में बाबा साहब का चित्र तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ही लगाया. कांग्रेस ने तो बाबा साहब को हराने के लिए षडयंत्र रचा था.