जयपुर: संविधान बचाओ रैली में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने संबोधित करते हुए कहा कि देश में संविधान लागू हुआ तब सबको समानता का अधिकार दिया, लेकिन सत्ता में बैठे लोग आज संविधान को खत्म कर रहे हैं. कांग्रेस कार्यकर्ता के काला झंडा दिखाने पर पूरे परिवार को प्रताड़ित करते हैं. हमने ED को कहा था महेश जोशी को अरेस्ट मत करो उनकी पत्नी बीमार हैं. आज जोशी की पत्नी का निधन हो गया. ऐसी हरकतों से ये संविधान कमजोर कर रहे हैं.
इससे पहले कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे जयपुर पहुंचे. संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल भी साथ आए हैं. विशेष विमान से दिल्ली से जयपुर आए हैं. प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, अशोक गहलोत, PCC चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, सचिन पायलट सहित अन्य कांग्रेस नेताओं ने स्वागत किया. पार्टी अध्यक्ष खड़गे आज जयपुर में संविधान बचाओ रैली को संबोधित करेंगे.
खड़गे के दौरे से पहले राजस्थान कांग्रेस के लिए सुखद तस्वीर सामने आई! दिग्गज नेताओं में आज एयरपोर्ट पर खूब चर्चा हुई. अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच मुलाकात हुई. इस दौरान पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा भी मौजूद रहे. तीनों नेताओं ने मुस्कुराते हुए खूब आपस में चर्चा की.
आपको बता दें कि संविधान बचाओ रैली के बाद दोनों नेता बैक टू बैक कई बैठकें लेंगे. सबसे पहले पीसीसी वॉर रूम में जिला अध्यक्षों की बैठक होगी. उसके बाद विधायकों और सांसदों के साथ मंथन होगा. फिर प्रदेश कांग्रेस कोऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक होगी. आखिर में तोतुका भवन में PCC की विस्तारित कमेटी की बैठक होगी. सभी बैठक में गोविंद सिंह डोटासरा, टीकाराम जूली, अशोक गहलोत, सुखजिंदर सिंह रंधावा और सचिन पायलट भी मौजूद रहेंगे. संगठन की गतिविधियों को लेकर खड़गे और वेणुगोपाल फीडबैक लेंगे.