पाकिस्तान मुद्दे पर विदेश मंत्री एस. जयशंकर का बयान, कहा- सिंधु जल समझौता स्थगित ही रहेगा

पाकिस्तान मुद्दे पर विदेश मंत्री एस. जयशंकर का बयान, कहा- सिंधु जल समझौता स्थगित ही रहेगा

नई दिल्ली : भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने पाकिस्तान के साथ संबंधों को लेकर सख्त संदेश दिया है. उन्होंने कहा कि जब तक पाकिस्तान आतंकवाद का साथ नहीं छोड़ता, उससे किसी भी प्रकार की वार्ता असंभव है. जयशंकर ने यह भी स्पष्ट किया कि सिंधु जल समझौता वर्तमान हालात में स्थगित रहेगा.

उन्होंने अपने बयान में जोर देकर कहा कि पाकिस्तान केवल दो मुद्दों पर ही भारत से संवाद कर सकता है – एक, आतंकवाद का खात्मा, और दूसरा, पाक अधिकृत कश्मीर (PoK). उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि तीसरे किसी देश का PoK मामले में हस्तक्षेप भारत को स्वीकार्य नहीं होगा.

जयशंकर ने पाकिस्तान के चीन से प्राप्त हो रही मदद का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि चीन की सैटेलाइट ने पाकिस्तान की मदद की है. लेकिन इन गतिविधियों से वह भारत के रुख को कमजोर नहीं कर सकता.