ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बोले संबित पात्रा, कहा- आतंकवाद का खात्मा दुनिया में संदेश

ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बोले संबित पात्रा, कहा- आतंकवाद का खात्मा दुनिया में संदेश

नई दिल्ली: भारतीय सेना ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भाजपा सांसद संबित पात्रा मीडिया ने कहा कि आतंकवाद का खात्मा सभी ने देखा है. आतंकवाद का खात्मा दुनिया में संदेश है. भारतीय सेना ने अदम्य साहस का परिचय दिया है. भारतीय सेना का ऑपरेशन सिंदूर सफल रहा है. पाकिस्तान का झूठ बेनकाब हुआ है.

भारत ने पाक के आतंकी अड्डों को तबाह किया. PM मोदी ने कहा था, पहलगाम का बदला लेंगे. आतंकी ठिकानों को मिट्टी में मिला देंगे. PM के निर्णय, सेना के साहस ने आतंकी ठिकाने मिट्टी में मिलाए. 

पीएम मोदी के फैसले और हमारे सशस्त्र बलों की बहादुरी ने सुनिश्चित किया कि आतंकी स्थल मलबे में तब्दील हो जाएं. 22 अप्रैल से 7 मई तक देश में तनाव का माहौल था, तत्काल कार्रवाई की मांग थी. अतीत में सर्जिकल स्ट्राइक के बावजूद पाकिस्तान को अंदाजा नहीं था कि उस पर कब हमला होगा.

लश्कर,जैश और हिजबुल के ठिकाने ध्वस्त किए. सिंधु जल समझौता स्थगित कर पाक की अर्थव्यवस्था को चोट पहुंचाई. 50 सालों में जो असंभव था, वह अब संभव है. 9 आतंकवादी ठिकानों को ध्वस्त किया गया. पानी और खून एक साथ संभव नहीं. पाकिस्तान भारी खामियाजा भुगतेगा. नया भारत घर में घुसकर मारता है. ऑपरेशन सिंदूर में 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए. 

ऑपरेशन के बाद सभी पायलट, राफेल सुरक्षित लौटे. पाकिस्तान की एक-एक इंच जमीन भारत की पहुंच में है. पहली बार न्यूक्लियर देश में घुसकर हमला किया. इस लड़ाई में बड़े इस्लामिक देशों ने भारत का साथ दिया. आज भाजपा, पार्टी के कार्यकर्ता और देश के नागरिक सुरक्षा बलों को धन्यवाद देते हैं, जिनकी वजह से ऑपरेशन सिंदूर सफल हो पाया है.