स्पीकर ओम बिरला की राहुल गांधी को नसीहत, सदन के आचरण और मर्यादा का पालन करें

स्पीकर ओम बिरला की राहुल गांधी को नसीहत, सदन के आचरण और मर्यादा का पालन करें

नई दिल्लीः स्पीकर ओम बिरला ने राहुल गांधी को नसीहत दी है. उन्होंने कहा कि सदन के आचरण और मर्यादा का पालन करें. सदन की गरिमा बनी रहनी चाहिए. कुछ घटनाएं सदन के लिहाज से ठीक नहीं थी. 

लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने बयान देते हुए कहा कि मुझे सदन में बोलने नहीं दिया जाता. विपक्ष के सवाल पर कार्यवाही स्थगित की जाती है. संसद सिर्फ सरकार के लिए चल रही है. अलोकतांत्रिक तरीके से संसद चलाई जा रही है.