गुजरातः रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भुज एयरबेस पर पहुंचे जहां उन्होंने सेना के जवानों से मुलाकात की. इस अवसर पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने एयरफोर्स के जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि भुज एयरबेस 1965 में पाकिस्तान के खिलाफ हमारी जीत का गवाह था और आज फिर यह पाकिस्तान के खिलाफ हमारी जीत का गवाह बना है. मुझे यहां उपस्थित होकर गर्व महसूस हो रहा है.
आप लोगों ने भारत का मस्तक ऊंचा किया. मैं यहां आपके अभिनंदन के लिए आया हूं. ऑपरेशन सिंदूर में एयरफोर्स का बड़ा रोल रहा. आपकी मेहनत से ऑपरेशन सिंदूर सफल हुआ मैं शहीद जवानों को नमन करता हूं. दुनिया ने आपका पराक्रम देखा. दुनिया ने देखा भारत ने पाकिस्तान को कैसे हराया. अब भारत आत्मनिर्भर हो रहा है.
भारतीय हथियार अचूक, अभेद:
राजनाथ सिंह ने कहा कि भारतीय हथियार अचूक, अभेद हैं. बिना सरहद पार किए आतंकी ठिकानों को तबाह किया. पाक को रात में दिन का उजाला दिखाया. हमारे एयर डिफेंस ने दुश्मन के हमले नाकाम किए. ब्रह्मोस की ताकत पूरी दुनिया ने देखी. जितनी देर में लोग नाश्ता करते हैं, आपने दुश्मन निपटाए. भारत युद्ध नीति, तकनीक बदली है.
ऑपरेशन सिंदूर से भारत का वैश्विक पटल पर सम्मान बढ़ा:
रक्षा मंत्री ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर से भारत का वैश्विक पटल पर सम्मान बढ़ा है. आतंकवाद पर पाकिस्तान का नकाब उतरा है. पाकिस्तान खतरे के ढेर पर बैठा है. अब आतंक के खिलाफ लड़ाई है. एयरफोर्स ने पूरी दुनिया में नए भारत का संदेश दिया है. नया भारत अब सहन नहीं करता, पलट कर जवाब देता है.
पाकिस्तान को सहायता देने में IMF परहेज करे:
राजनाथ सिंह ने कहा कि पाकिस्तान को सहायता देने में IMF परहेज करे. आतंकवाद और पाकिस्तान में सरकार का चोली-दामन का साथ है. ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है. अभी भारत ने पाकिस्तान को प्रोबेशन पर रखा है. अभी तो सिर्फ ट्रेलर दिखाया है. जरूरत पड़ी तो पूरी पिक्चर भी दिखाएंगे.