जयपुर: बीजेपी का वक्फ सुधार जनजागरण अभियान जारी है. बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में प्रभारी डॉ.राधामोहन दास अग्रवाल ने कहा कि मैंने कुरान शरीफ पढ़ी है. वक्फ के एक एक कानून की जानकारी है. ये कानून मुसलमानों के खिलाफ नहीं है.
जागरण अभियान पत्रक हर घर पहुंचाया जाएगा. 2013 के बिल में क्या था और संशोधन क्या किया. 16 पेज की पुस्तिका भी वितरित की जाएगी. ये पुस्तक मुस्लिम बुद्धिजीवी वर्ग के बीच वितरित की जाएगी. इसमें डॉक्टर, वकील, CA, शिक्षक जैसे बुद्धिजीवी शामिल है. सरकारी स्तर पर विज्ञापन भी जारी किए जाएंगे.
सच्चर कमेटी की रिपोर्ट का सही अर्थ भी वक्फ के नए कानून में निहित है. कमेटी की रिपोर्ट में वक्फ में करप्शन का जिक्र था. वक्फ का नया कानून पारदर्शिता पूर्ण है. विकसित भारत बिना मुसलमानों के संभव नहीं है. सारे मोर्चे अल्पसंख्यक मोर्चे के साथ लगेंगे. सच्चर कमेटी ने कांग्रेस राज में सबको बताया था जिन संपतियों पर अतिक्रमण हुआ उसे खाली कराएं.
कांग्रेस सरकार ने कमेटी की रिपोर्ट पर कुछ नहीं किया. जबकि वक्फ में लूट का रास्ता और प्रशस्त कर दिया. बाद में मोदी जी आए. उन्होंने कहा संसाधनों पर पहला अधिकार गरीब का है. PM आवास में 15 फीसदी का अधिकार मुसलमान को मिला. अन्य योजनाओं में भी सर्वाधिक लाभ मुसलमानों को मिला.
डॉ.राधामोहन दास अग्रवाल के निशाने पर मो.फजलुर रहीम मुजद्दिदी रहे. उन्होंने कहा कि फजलुर रहीम ने वक्फ की संपतियों पर कब्जे कर कॉलोनी काट दी. ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के महासचिव फजलुर हैं. जयपुर में जामिया तुल हिदाया से जुड़े हैं. हजारों बीघा जमीन पर अवैध रूप से अतिक्रमण किया. वे बिच्छू की तरह वक्फ संपतियों पर डंक मार रहा है.
अपनों ने हमें लूटा गैरों में कहां दम था. पीएम मोदी ने इन्हें भू माफियाओं की संज्ञा दी है. इनसे मुक्त जमीन गरीब मुसलमान के लिए उपयोग में ली जाएगी. हम जनजागरण अभियान को लेकर मुस्लिमों के बीच जाएंगे. जिन्हें वक्फ को लेकर नहीं मालूम उन्हें वक्फ संस्थाओं का महान उद्देश्य बताएंगे. पूरे देश में वर्क शॉप हो रही है. हर प्रदेश में टीम बनाई है.