जयपुरः राजस्थान का 19 फरवरी को बजट पेश होने वाला है. ऐसे में बजट से ऊर्जा सेक्टर की उम्मीदें है. PM सूर्यघर योजना में उपभोक्ताओं को राहत दी जा सकती है. स्टेट सब्सिडी के रूप में राहत देकर "फ्री बिजली" की सौगात दी जा सकती है. दरअसल, PM सूर्यघर योजना जनता को स्वाभिमान से फ्री बिजली देने की राह है.
फिलहाल, योजना में घर पर सोलर लगाने पर अधिकतम 78000 रुपए की सब्सिडी मिलती है. केन्द्र सरकार दो किलोवाट पर 60 हजार और तीन किलोवाट पर 78000 रुपए देती है. उत्तर प्रदेश 20 हजार, हरियाणा 50 हजार, उत्तराखण्ड 57 हजार, दमन-दीव 50 हजार, लद्दाख 30 हजार, आसाम-लक्ष्यदीप में 45 हजार रुपए की अलग से सब्सिडी दी जा रही है.
राजस्थान में अभी तक PM सूर्यघर योजना में 27 हजार के आसपास सोलर प्लांट लग चुके है. ऐसे में उम्मीद ये कि अन्य राज्यों की तर्ज पर राजस्थान में भी स्टेट सब्सिडी की घोषणा हो सकती है.
#Jaipur: बजट से ऊर्जा सेक्टर की उम्मीदें
— First India News (@1stIndiaNews) February 17, 2025
PM सूर्यघर योजना में उपभोक्ताओं को दी जा सकती राहत, स्टेट सब्सिडी के रूप में राहत देकर "फ्री बिजली" की दी जा सकती...#RajasthanWithFirstIndia @RajGovOfficial @ml_vikas pic.twitter.com/icjbvrkMxR