सावधानी ही बचाव ! होली के रंग से त्वचा और आंखों को हो सकता है नुकसान, केमिकल वाले रंगों से त्वचा पर खुजली-एलर्जी का अंदेशा

सावधानी ही बचाव ! होली के रंग से त्वचा और आंखों को हो सकता है नुकसान, केमिकल वाले रंगों से त्वचा पर खुजली-एलर्जी का अंदेशा

जयपुर: होली का त्योहार खुशी और रंगों का होता है, लेकिन इस दौरान स्वास्थ्य को लेकर सावधानी रखना भी बेहद जरूरी है. चिकित्सकों ने आमजन को होली खेलते समय कुछ महत्वपूर्ण सलाह दी है. चिकित्सकों के मुताबिक होली खेलते वक्त अगर लापरवाही बरती जाए तो समस्या बढ़ सकती है.

खासकर केमिकल मिले हुए रंग त्वचा और आंखों को गंभीर नुकसान पहुंचा सकते हैं. केमिकल वाले रंगों से त्वचा पर खुजली, जलन और एलर्जी का खतरा बढ़ जाता है, जो बाद में संक्रमण का कारण बन सकता है.

इसलिए चिकित्सक ने सभी से अपील की है कि होली पर ऑर्गेनिक कलर्स का ही उपयोग करें, जो त्वचा और स्वास्थ्य के लिए सुरक्षित होते हैं. इसके अलावा, आंखों को बचाने के लिए चश्मा पहनकर होली खेलना सबसे बेहतर रहेगा. होली खेलते समय यह सुनिश्चित करें कि रंग सुरक्षित हों और अगर कोई समस्या हो, तो तुरंत चिकित्सक से संपर्क करें.

सावधानी ही बचाव ! :
-त्वचा और आंखों को नुकसान दे सकते हैं होली के रंग
-होली को लेकर चिकित्सकों ने आमजन को दी सलाह
-होली खेलते वक्त बरती गई लापरवाही से बढ़ सकती है परेशानी
-केमिकल मिले हुए रंग त्वचा और आंखों को नुकसान पहुंचा सकते है नुकसान
-केमिकल वाले रंगों से त्वचा पर खुजली-एलर्जी का अंदेशा
-ऐसे में होली पर ऑर्गेनिक कलर्स का प्रयोग करने की अपील
-साथ ही कहा-'चश्मा लगाकर होली खेले तो सबसे बेहतर होगा'