चैंपियंस ट्रॉफी के लिए आज होगा टीम इंडिया का ऐलान, इन दिग्गज खिलाड़ियों के साथ ऐसा हो सकता है 15 सदस्यीय स्क्वाड

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए आज होगा टीम इंडिया का ऐलान, इन दिग्गज खिलाड़ियों के साथ ऐसा हो सकता है 15 सदस्यीय स्क्वाड

नई दिल्लीः चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल की घोषणा हो चुकी है. इसके बाद आज टूर्नामेंट को लेकर टीम इंडिया के स्क्वाड की घोषणा हो सकती है. टीम के चीफ सलेक्टर अजीत अगरकर और कप्तान रोहित शर्मा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर टीम का ऐलान करेंगे. टूर्नामेंट 19 फरवरी से शुरू होने जा रहा है. जिसमें ग्रुप मैच के बाद सेमीफाइनल और फाइनल मैच खेले जाएंगे. फाइनल मुकाबला 9 मार्च को खेला जाएगा. 

अगर टीम की बात करें तो विराट कोहली और रोहित शर्मा की जगह लगभग पक्की मानी जा रही है. इसके अलावा शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल को टीम में शामिल किया जा सकता है. वहीं स्पिन की बात की जाए तो रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और वाशिंगटन सुंदर को जगह दी जा सकती है. पेसर के तौर पर जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज नजर आ सकते है. 

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत का ग्रुपः
टूर्नामेंट में भारत को जिस ग्रुप में शामिल किया गया है उसमें भारत के अलावा पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड को शामिल किया गया है. इन टीमों के बीच पहले ग्रुप मैच खेले जाएंगे. जिसमं 20 फरवरी को बांग्लादेश और भारत के बीच मैच खेला जाएगा. वहीं 23 फरवरी को पाकिस्तान बनाम भारत के बीच महामुकाबला खेला जाएगा. इसके अलावा 2 मार्च को न्यूजीलैंड बनाम भारत का मुकाबला होगा. ये सभी मैच दुबई में खेले जाएंगे. 

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत का संभावित स्क्वाड:
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज.