जयपुरः जयपुर में एक बार फिर डिजिटल अरेस्ट कर साइबर ठगी की घटना सामने आई है. जहां साइबर ठगों ने युवक को 8 दिन तक साइबर अरेस्ट करके रखा. और 712 करोड़ की टेरर फंडिंग में फंसाने की धमकी देकर 4.55 लाख ठगे. ठगों ने खुद को RBI, CBI, ED अधिकारी बताया.
दरअसल 1 अगस्त को दोपहर में पीड़ित युवक के पास फोन आया था. उसके बाद युवक के नंबर पर अलग-अलग जांच एजेंसियों के नाम पर फर्जी कॉल आए. 8 दिन तक चले घटनाक्रम की युवक ने किसी को जानकारी नहीं दी. और वो डिजिटल अरेस्ट कर साइबर ठगी का शिकार हो गया.
बता दें कि राजधानी जयपुर के अलावा प्रदेश में लगातार ऐसे मामले बढ़ते जा रहे है. जून में भी महिला बैंक मैनेजर को डिजिटल अरेस्ट कर 17 लाख रुपए की ठगी की गई थी.
#Jaipur: एक बार फिर डिजिटल अरेस्ट कर साइबर ठगी
— First India News (@1stIndiaNews) August 10, 2024
साइबर ठगों ने युवक को 8 दिन तक रखा साइबर अरेस्ट, 712 करोड़ की टेरर फंडिंग में फंसाने की धमकी देकर 4.55 लाख ठगे...#RajasthanWithFirstIndia @jaipur_police pic.twitter.com/JjSa9lRnwI